अडानी पोर्ट्स का मुनाफा 48% बढ़कर 3023 करोड़ हुआ, हर शेयर पर मिलेगा 7 रुपये का डिविडेंड

Adani Ports Q4 Net Profit Jumps: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनोमिक जोन (एपीएसईजेड) का वित्त वर्ष 2025 के मार्च तिमाही के 1 मई 2025 को आए नतीजे में शुद्ध मुनाफा 48 प्रतिशत बढ़कर 3,023.10 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही के दौरान 2014.77 करोड़ रुपए था. अडानी ग्रुप की तरफ से बताया गया कि मार्च तिमाही के दौरान अधिक आय और मजबूत रिवैन्यू की वजह से मुनाफा बढ़ पाया है. इसी तरह से अडानी पोर्ट्स की कुल तमाही आय 22 फीसदी बढ़कर 8,769.63 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी दौरान 7,199.94 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 5382.13 करोड़ रुपये रहा, जो ठीक इसी अवधि के दौरान एक साल पहले 4,450.52 करोड़ रुपये था. नतीजे के बाद अडानी पोर्ट्स ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड की भी घोषणा की है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी की तरफ से ये कहा गया है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए प्रति शेयर 7 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो 2 रुपये के फैस वैल्यू वाले शेयरों पर दिया जाएगा. अडानी पोर्ट्स का मार्च तिमाही में रिवैन्यू 23 फीसदी बढ़कर 8,488 करोड़ रुपये हो गया, जो इसी तिमाही में सालभर पहले 6897 करोड़ रुपये था. इसी तरह मार्च तिमाही में अडानी पोर्ट्स की ऑपरेटिंग प्रोफिट 23.8 प्रतिशत बढ़कर 5,006 करोड़ रुपये हो गया तो ठीक इस तिमाही के दौरान एक साल पहले 4,044 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही के दौरान अडानी पोर्ट का ईबीआईटीडीए मार्जिन 59 बढ़कर करोड़ पर पहुंच गया जो इसी तिमाही में ठीक सालभार पहले 58.6 करोड़ रुपये था. ये भी पढ़ें: क्या टेस्ला से अब होने वाली है एलन मस्क की छुट्टी? हटाए जाने की रिपोर्ट पर जानें क्या दिया जवाब

May 2, 2025 - 07:37
 0  2
अडानी पोर्ट्स का मुनाफा 48% बढ़कर 3023 करोड़ हुआ, हर शेयर पर मिलेगा 7 रुपये का डिविडेंड

Adani Ports Q4 Net Profit Jumps: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनोमिक जोन (एपीएसईजेड) का वित्त वर्ष 2025 के मार्च तिमाही के 1 मई 2025 को आए नतीजे में शुद्ध मुनाफा 48 प्रतिशत बढ़कर 3,023.10 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही के दौरान 2014.77 करोड़ रुपए था. अडानी ग्रुप की तरफ से बताया गया कि मार्च तिमाही के दौरान अधिक आय और मजबूत रिवैन्यू की वजह से मुनाफा बढ़ पाया है.

इसी तरह से अडानी पोर्ट्स की कुल तमाही आय 22 फीसदी बढ़कर 8,769.63 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी दौरान 7,199.94 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 5382.13 करोड़ रुपये रहा, जो ठीक इसी अवधि के दौरान एक साल पहले 4,450.52 करोड़ रुपये था.

नतीजे के बाद अडानी पोर्ट्स ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड की भी घोषणा की है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी की तरफ से ये कहा गया है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए प्रति शेयर 7 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो 2 रुपये के फैस वैल्यू वाले शेयरों पर दिया जाएगा.

अडानी पोर्ट्स का मार्च तिमाही में रिवैन्यू 23 फीसदी बढ़कर 8,488 करोड़ रुपये हो गया, जो इसी तिमाही में सालभर पहले 6897 करोड़ रुपये था. इसी तरह मार्च तिमाही में अडानी पोर्ट्स की ऑपरेटिंग प्रोफिट 23.8 प्रतिशत बढ़कर 5,006 करोड़ रुपये हो गया तो ठीक इस तिमाही के दौरान एक साल पहले 4,044 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही के दौरान अडानी पोर्ट का ईबीआईटीडीए मार्जिन 59 बढ़कर करोड़ पर पहुंच गया जो इसी तिमाही में ठीक सालभार पहले 58.6 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें: क्या टेस्ला से अब होने वाली है एलन मस्क की छुट्टी? हटाए जाने की रिपोर्ट पर जानें क्या दिया जवाब

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow