चीन ने बदल दिया गेम, Apple फिर हुआ सबसे ऊपर, NVIDIA को झटका, जानिए भारत का TCS कहां है?
टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. मार्केट कैप यानी बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज से Apple एक बार फिर दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी बन गई है. 3.17 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू के साथ Apple ने दिखा दिया कि टेक की दुनिया में उसकी बादशाहत अभी भी कायम है. उसके ठीक पीछे है Microsoft, जिसकी वैल्यू 2.92 ट्रिलियन डॉलर है. लेकिन असली ड्रामा तो NVIDIA के साथ हुआ. 2024 में इस कंपनी ने Apple और Microsoft दोनों को पछाड़कर नंबर वन का ताज पहना था. पर 2025 की शुरुआत में चीन की DeepSeek नामक कंपनी ने ऐसी टेक्नोलॉजिकल छलांग लगाई कि NVIDIA की वैल्यू एक ही दिन में 600 बिलियन डॉलर तक गिर गई. अब वो तीसरे नंबर पर खिसक गया है, जिसकी मौजूदा मार्केट वैल्यू 2.66 ट्रिलियन डॉलर है. चीन की कंपनी ने बदला गेम 2024 में NVIDIA ने Apple और Microsoft को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनने का मुकाम हासिल किया था. लेकिन जनवरी 2025 में चीन की AI कंपनी DeepSeek के ब्रेकथ्रू ने NVIDIA को ऐसा झटका दिया कि इसका मार्केट वैल्यू सिर्फ एक दिन में 600 अरब डॉलर (करीब 50 लाख करोड़ रुपये) गिर गया. टॉप 10 में कौन सी कंपनियां टॉप 10 में ज्यादातर अमेरिकी कंपनियों का दबदबा है. हालांकि, एशिया की कई कंपनियों ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है. टॉप कंपनियों की लिस्ट में Amazon (1.988 ट्रिलियन डॉलर), Google (Alphabet) (1.953 ट्रिलियन डॉलर), Meta (Facebook) (1.399 ट्रिलियन डॉलर), Tesla (940.61 अरब डॉलर), TSMC (ताइवान, 853.08 अरब डॉलर) और Tencent (चीन, 555.29 अरब डॉलर) शामिल हैं. भारत का गर्व TCS कहां है? भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 12.41 लाख करोड़ रुपये (करीब 150 अरब डॉलर) है. हालांकि यह आंकड़ा उसे ग्लोबल टॉप 10 में जगह दिलाने के लिए अभी काफी नहीं है. डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) ये भी पढ़ें: कहीं बिजली न कट जाएं... अडानी पावर को फटाफट बकाये बिल का पेमेंट कर रहा बांग्लादेश, अब भी बची है इतनी रकम

टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. मार्केट कैप यानी बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज से Apple एक बार फिर दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी बन गई है. 3.17 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू के साथ Apple ने दिखा दिया कि टेक की दुनिया में उसकी बादशाहत अभी भी कायम है. उसके ठीक पीछे है Microsoft, जिसकी वैल्यू 2.92 ट्रिलियन डॉलर है.
लेकिन असली ड्रामा तो NVIDIA के साथ हुआ. 2024 में इस कंपनी ने Apple और Microsoft दोनों को पछाड़कर नंबर वन का ताज पहना था. पर 2025 की शुरुआत में चीन की DeepSeek नामक कंपनी ने ऐसी टेक्नोलॉजिकल छलांग लगाई कि NVIDIA की वैल्यू एक ही दिन में 600 बिलियन डॉलर तक गिर गई. अब वो तीसरे नंबर पर खिसक गया है, जिसकी मौजूदा मार्केट वैल्यू 2.66 ट्रिलियन डॉलर है.
चीन की कंपनी ने बदला गेम
2024 में NVIDIA ने Apple और Microsoft को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनने का मुकाम हासिल किया था. लेकिन जनवरी 2025 में चीन की AI कंपनी DeepSeek के ब्रेकथ्रू ने NVIDIA को ऐसा झटका दिया कि इसका मार्केट वैल्यू सिर्फ एक दिन में 600 अरब डॉलर (करीब 50 लाख करोड़ रुपये) गिर गया.
टॉप 10 में कौन सी कंपनियां
टॉप 10 में ज्यादातर अमेरिकी कंपनियों का दबदबा है. हालांकि, एशिया की कई कंपनियों ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है. टॉप कंपनियों की लिस्ट में Amazon (1.988 ट्रिलियन डॉलर), Google (Alphabet) (1.953 ट्रिलियन डॉलर), Meta (Facebook) (1.399 ट्रिलियन डॉलर), Tesla (940.61 अरब डॉलर), TSMC (ताइवान, 853.08 अरब डॉलर) और Tencent (चीन, 555.29 अरब डॉलर) शामिल हैं.
भारत का गर्व TCS कहां है?
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 12.41 लाख करोड़ रुपये (करीब 150 अरब डॉलर) है. हालांकि यह आंकड़ा उसे ग्लोबल टॉप 10 में जगह दिलाने के लिए अभी काफी नहीं है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: कहीं बिजली न कट जाएं... अडानी पावर को फटाफट बकाये बिल का पेमेंट कर रहा बांग्लादेश, अब भी बची है इतनी रकम
What's Your Reaction?






